
सीएम राइज शासकीय आरएनए उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एनसीसी कैडेट्स की भर्ती की गई
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ आज दिनांक 14 जुलाई 2024 दिन रविवार को डी जी एनसीसी एवं 13 एमपी बटालियन एनसीसी नर्मदापुरम कर्नल हरप्रीत सिंह के निर्देशन अनुसार सीएम राइज शासकीय आरएनए उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया प्राचार्य संजीव दुबे, उप प्राचार्य श्रीमती अल्पना श्रीवास्तव के कार्यकाल में एन सी सी ट्रूप नंबर 31 मै 50 कैडेट्स की भर्ती पूर्ण की गई जिसमें 13 एमपी बटालियन से हवलदार हरफूल सिंह एवं संस्था एनसीसी ऑफिसर टीओ देव कुमार उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम 200 मीटर दौड़, चिन्नअप, फुसअप, ऊचाई व सीना चैक कर कागजात जांच कर सभी बच्चों को एकता और अनुशासन के बारे में बताया गया ।
जिसमें पूर्व सारजेंट आशीष प्रजापति, प्रियांश मालवीय, पुर्व सी पी एल विपिन मेहरा, आयुष भार्गव, एल सी पी एल शिवम यादव, राघवेंद्र अहिरवार उपस्थित रहे ।
एनसीसी ऑफिसर ने सभी बच्चों को एनसीसी के फायदे एवं एकता अनुशासन के दायरे में रहकर समाज सेवा एवं स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक लेस इंडिया का अभियान जो दिनांक 12 जुलाई 2024 को रैली के माध्यम से दुकानों पर जाकर सभी को प्लास्टिक का उपयोग करने से मना किया । कैडेट्स ने नारे लगाकर रैली निकाली, ऐसे ही दिनांक 9 जुलाई 2024 को थैलेसीमिया सेल रोग रोकथाम ओर जागरूक किया गया । एनसीसी ऑफिसर ने बताया कि कैडेट्स हर गतिविधि में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और ऐसे ही सिटी में अच्छे कार्य करने के लिए तत्पर रहते हैं ।