गायत्री स्पोर्ट्स क्लब दुर्गा उत्सव समिति द्वारा विगत 35 वर्षों से सुंदर और आकर्षक झांकियों का आयोजन जा रहा है आयोजन
आमला _ गायत्री स्पोर्ट्स क्लब दुर्गा उत्सव समिति द्वारा विगत 35 वर्षों से सुंदर और आकर्षक झांकियों का आयोजन किया जाता है । गायत्री स्पोर्ट्स क्लब के वरिष्ठ सदस्य रिंकू सिसोदिया, धनंजय ठाकुर, लल्लन सोनपुर, संदीप सिसोदिया, कमलेश मकोड़े, सरवन टिकारी, संतोष सिसोदिया, बबलू ठाकुर, निशांत पाठक, सुशील पवार तथा गायत्री स्पोर्ट्स क्लब के सभी सदस्य द्वारा विदित जानकारी गायत्री स्पोर्ट्स क्लब दुर्गा उत्सव समिति विशाल सुंदर और उत्कर्ष झांकियों का आयोजन कर रही है जिसमें शिर्डी के साईं बाबा, मानसरोवर, गुप्त गंगा, लक्ष्मण झूला, कुंभकरण, भूल भुलैया ऐसी कई विशाल और सुंदर झांकियां का आयोजन गायत्री स्पोर्ट्स क्लब दुर्गा उत्सव समिति द्वारा श्री राम मार्केट आमला में किया जा रहा है ।
माता रानी के आशीर्वाद से विगत 35 वर्षों से माता रानी श्री राम मार्केट में विराजमान होती आ रही है उन्हीं के आशीर्वाद से आमला नगरवासी और गायत्री स्पोर्ट्स क्लब के सभी सदस्य सुखी संपन्न वह निरोगी है । आज पूरी दुनिया कोरोना बीमारी से विगत 2 वर्षों से ग्रस्त है इस महामारी से माता रानी पूरी दुनिया को मुक्त कराएं और सभी को सुखी संपन्न वह निरोगी बनाएं माता रानी सभी का कल्याण करें सब को सुख समृद्धि प्रदान करें जय माता दी ।