शहरी क्षेत्र के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना ने दी दस्तक – आज ग्रामीण क्षेत्र में 5 लोगो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- कोविड 19 महामारी ने अब शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भी पैर पसार लिए है ।
जिला मुख्यालय से मिली जानकारी से अनुसार आज दिनांक 17 मई में पिपरिया के ग्रामीण क्षेत्रों में 05 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव आई है जिसमे पनारी में-1, धनाश्री में-1, सिमारा में-1, सिंघोडी में-2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पाज़िटिव आई है, वही कल दिनांक 16 मई में भी पिपरिया के ग्रामीण क्षेत्रों में 04 मरीजो की कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव आई थी जिसमे रामपुर में-01, हथवांस में-01, बीजनवाडा में-02 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए
थे ।
पिपरिया एसडीएम नीतिन टाले ने जनता से अपील की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सावधानी बरतनी की आवश्यकता है सभी लोग मास्क लगाएं व शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखें अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले जिससे आप अपने साथ साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हो ।