पिपरिया के कोरोना वॉलिंटियर्स ने मंगलवारा क्षेत्र में चलाया रोको टोको जन जागरूकता अभियान
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- कोरोना महामारी ने चारों ओर पैर पसारे हुए है जिसका एक मात्र इलाज है इसके प्रति सचेत रहना जितना हो सके लोगो से दूरी बनाकर रखें मास्क लगाए इसके लिए सरकार ने विभिन्न माध्यम से जनता को जागरूक करने कई प्रयास किये है ।
इन्ही में से एक मध्यप्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर नगर के युवा जिन्हें कोरोना वॉलिंटियर्स नाम दिया गया है शहर में रोजाना किसी न किसी माध्यम से जनता को इस भयाभय महामारी से बचाव व सतर्क रहने के लिए प्रयासरत है रोजाना मास्क लगाने के लिए सड़कों पर आपको सचेत करते नजर आएंगे ।
आज इस इस मुहिम में पंकज पाल, खूबचंद रघुवंशी, महेन्द्र पटेल, संदीप मेहर, दुर्गेश गोस्वामी, मदन गोस्वामी, देवेंद्र तिवारी, सूरज लोधी, मोहित बिलासपुरिया शामिल रहे ।