सामान्य वर्ग के लिए खुशखबरी (ईडब्ल्यूएस) अभ्यार्थियों को अब आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र लोक सेवा से भी हो सकेगा प्राप्त
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – लोक सेवा केंद्र पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार हाकम सिंह ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय के आदेश से जिले के सभी लोक सेवा केंद्र को आदेशित किया गया है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के अभ्यर्थियों को आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र जारी करने लोक सेवाओ के प्रदान की गारंटी 2010 अंतर्गत अधिसूचित किया गया है, उक्त सेवा को अब तहसील परिसर के अलावा लोक सेवा केंद्र से प्रदाय किया जाएगा ।
उक्त अधिसूचित सेवा के प्राप्त आवेदन लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से प्राप्त कर पदाभिहित अधिकारी द्वारा निराकरण अधिनियम में वर्णित प्रक्रिया अनुसार प्रदाय करने आदेशित किया गया है ।
गौरतलब हो कि पिछले कई वर्षों से सामान्य वर्ग के अभ्यार्थी जो कि कमजोर वर्ग के अंतर्गत आते है सरकार से आरक्षण की मांग कर रहे थे जिस पर सरकार ने 10% आरक्षण सामान्य वर्ग को आरक्षित किया है लोक सेवा केंद्रों से अब संबंधित आय व संपत्ति प्रमाण पत्र जारी होने से सामान्य वर्ग को विशेष प्रकार की सुविधा जो कि शासन प्रशासन द्वारा जारी की जाती है प्राप्त हो सकेगी ।