पिपरिया के संकल्प फॉउंडेसन के सदस्य ने होशंगाबाद पहुँच किया रक्तदान- बचाई बुजुर्ग महिला की जान
( पंकज पाल जिला ब्यूरो )
पिपरिया- शहर में समाजसेवियो द्वारा किसी न किसी माध्यम से जनसेवा लगातार जारी है, कोविड 19 महामारी में अनेक संस्थाये अपने अपने स्तर पर अनेको प्रयास कर रहे है जिससे समाज का भला हो सके पर कुछ ऐसे भी लोग है जो किसी की जान बचाने के लिए अपने शरीर का रक्त देने से भी नही चूकते और वह भी उस समय जब आवाजाही पर प्रतिबंध हो, ऐसा ही शहर की एक समाजसेवी संस्था के सदस्य दीपक मालवीय ने कर दिखाया ।
संकल्प फाउंडेशन संस्था के संस्थापक निरंजन दास के पास जब एक बुजुर्ग महिला को रक्त की कमी की जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने तुरंत अपने ग्रुप पर मैसेज डालकर सदस्यों से संपर्क किया, तभी दीपक मालवीय बुजुर्ग महिला को रक्तदान के लिए तैयार हो गए और वह तुरंत दीपक को लेकर होशंगाबाद अस्पताल बुजुर्ग महिला को रक्त देने पहुच गए जिससे बुजुर्ग महिला की जान बच सकी ।
उनके इस कार्य के लिए अस्पताल स्टाफ, समाजिक बंधुओ व संस्था के सदस्यों ने उन्हें साधुवाद प्रेषित किया ।