कोटना मुक्त ग्राम अभियान – ग्रामीण क्षेत्रों में सघन डोर टू डोर सर्वे एवं मेडीकल किट का वितरण लगातार जारी
( पंकज पाल जिला ब्यूरो)
होशंगाबाद- होशंगाबाद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर कोरोना मुक्त ग्राम अभियान संचालित है ।
इस क्रम में अभियान के तहत प्रशासन द्वारा जिले की सभी सातो ब्लॉक में ग्रामवार दो दल गठित किए गए हैं ।
प्रथम दल जिसमें आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, साहियका एवं रोजगार सहायक सम्मलित है, जिनके द्वारा ग्राम में घर घर जाकर सर्वे कर सर्दी, खांसी, बुखार के रोगियों का चिन्हांकन किया जा रहा हैं और द्वितीय स्तरीय दल जिसमें आशा सहयोगिनी, एएनएम, सीएचओ, सुपरवाइजर, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर शामिल है । सर्विलांस टीम द्वारा प्रथम दल द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर पुनः घर- घर जाकर चिन्हित रोगियों को ओषधि किट का वितरण किया जा रहा हैं, साथ ही कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी एवं सतर्कता बरतने की सलाह भी दी जा रही है ।
कलेक्टर धनंजय सिंह द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी, खांसी, बुखार के रोगियों के सर्वे एवं मेडिकल किट वितरण कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही हैं ।
शनिवार 15 मई को ब्लॉक सिवनी मालवा के ग्राम चपराग्रहण, बाबरी, लोधड़ी, भिलाडियाकला, झकलाए, भमेड़ी, ईकलानी आदि में सर्विलांस टीम द्वारा सघन सर्वे और ओषधि किट का वितरण किया गया ।
इस तरह ब्लॉक सोहागपुर के कलमेशरा, हीरापुर, गूजरखपा, नीमन मूढा आदि में, ब्लॉक बनखेड़ी के ग्राम जमुनियरणधीर, ग्राम टाट्रा, ग्राम कपूरी, ग्राम बाचावानी, ग्राम राजथरी आदि में, ब्लाॅक केसला में भरगदा, केसला, किरतपुर, गजपुर, कलमेशरा, टाँगना, डोबितालपुरा, छीतापुरा, रानीपुर, ब्लॉक होशंगाबाद मे मोहारी, गुर्रा, निमसडीयान, मिसरोद, पर्रादह, डोंगरवाडा, डोलरिया, मेहरगांव आदि में सघन सर्वे और ओषधि किट का वितरण किया गया ।
युद्ध स्तर पर सैनिटाईजेशन जारी
कोविड 19 से सुरक्षा हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन कार्य सतत जारी है, पंचायत के सफाई मित्रों द्वारा ग्रामों के स्वास्थ्य केंद्रों, सार्वजनिक भवनों एवं विभिन्न वार्डो में नियमित सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा हैं ।
( *पंकज पाल जिला ब्यूरो*)
होशंगाबाद- होशंगाबाद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर कोरोना मुक्त ग्राम अभियान संचालित है ।
इस क्रम में अभियान के तहत प्रशासन द्वारा जिले की सभी सातो ब्लॉक में ग्रामवार दो दल गठित किए गए हैं ।
प्रथम दल जिसमें आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, साहियका एवं रोजगार सहायक सम्मलित है, जिनके द्वारा ग्राम में घर घर जाकर सर्वे कर सर्दी, खांसी, बुखार के रोगियों का चिन्हांकन किया जा रहा हैं और द्वितीय स्तरीय दल जिसमें आशा सहयोगिनी, एएनएम, सीएचओ, सुपरवाइजर, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर शामिल है । सर्विलांस टीम द्वारा प्रथम दल द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर पुनः घर- घर जाकर चिन्हित रोगियों को ओषधि किट का वितरण किया जा रहा हैं, साथ ही कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी एवं सतर्कता बरतने की सलाह भी दी जा रही है ।
कलेक्टर धनंजय सिंह द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी, खांसी, बुखार के रोगियों के सर्वे एवं मेडिकल किट वितरण कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही हैं ।
शनिवार 15 मई को ब्लॉक सिवनी मालवा के ग्राम चपराग्रहण, बाबरी, लोधड़ी, भिलाडियाकला, झकलाए, भमेड़ी, ईकलानी आदि में सर्विलांस टीम द्वारा सघन सर्वे और ओषधि किट का वितरण किया गया ।
इस तरह ब्लॉक सोहागपुर के कलमेशरा, हीरापुर, गूजरखपा, नीमन मूढा आदि में, ब्लॉक बनखेड़ी के ग्राम जमुनियरणधीर, ग्राम टाट्रा, ग्राम कपूरी, ग्राम बाचावानी, ग्राम राजथरी आदि में, ब्लाॅक केसला में भरगदा, केसला, किरतपुर, गजपुर, कलमेशरा, टाँगना, डोबितालपुरा, छीतापुरा, रानीपुर, ब्लॉक होशंगाबाद मे मोहारी, गुर्रा, निमसडीयान, मिसरोद, पर्रादह, डोंगरवाडा, डोलरिया, मेहरगांव आदि में सघन सर्वे और ओषधि किट का वितरण किया गया ।
युद्ध स्तर पर सैनिटाईजेशन जारी
कोविड 19 से सुरक्षा हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन कार्य सतत जारी है, पंचायत के सफाई मित्रों द्वारा ग्रामों के स्वास्थ्य केंद्रों, सार्वजनिक भवनों एवं विभिन्न वार्डो में नियमित सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा हैं ।