46 रक्त दूतों ने किया रक्तदान, जरूरत मंदो को मिलेगी मदद
पिपरिया । कहते हैं रक्तदान महादान होता है पूर्णा संक्रमण काल कि विपरीत परिस्थितियों में मंगलवार को नगर की मंगलवारा धर्मशाला में संकट मोचन रक्तदूत समूह एवं ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के के तत्वाधान में रक्तदान प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन किया गया शिविर को होशंगाबाद जिला अस्पताल से आयी रेड क्रॉस की बस से आए 5 सदस्य टीम ने संचालित किया. शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजन अर्चन से हुआ । रक्तदान दोपहर 1 बजे से शुरु हुआ जो शाम 5 बजे तक चला। रक्तदान में 46 लोगों ने 350 ml,350 ml खून दान. कियाइस शिविर को तहत आयोजित किया गया । विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने भी शिविर में पहुंच रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन किया.रक्तदान शिविर मे अंकित, संचित तपन, राजवीर, जतिन ,मनाली , आयुषी सहयोग रहा.उनका साथ दिया । रक्तदान के पश्चात डॉक्टर्स एवं को भोजन कराया गया. होशंगाबाद से आये डॉक्टर रवि कांत शर्मा, तकनीकी स्टाफ के जी के शर्मा, शेर सिंह बडकुर्, गजा नंद यादव और गणेश साई राम का उल्लेखनीय योगदान रहा.