पत्रकार ओकेश नाइक को पितृ शोक
आमला। युवा पत्रकार व समाजसेवी ओकेश नाइक के पिता जी का अचानक निधन होने से शहर में शोक की लहर दौड़ गई है । श्री सुधाकर राव नाइक आमला सेवा निवर्त वन विस्तार अधिकारी बैतुल अपने पीछे तीन पुत्रो ओकेश नाइक, सतीश नाइक,विलाश नाइक व पत्नी जय श्री नाइक को छोड़ गौलोक चले गए है।उनके परिवार परिचितों में शोक की लहर व्याप्त है ओकेश नाइक के सभी पत्रकार साथियो ने उनके पिताजी के स्वर्गवास होने पर शोक जताया है।