आयुष विभाग द्वारा भँटगांव में बांटा गया काढ़ा शोभापुर गुरारी समेत कई ग्रामो में नही हुआ वितरित
शोभापुर:- ग्राम भटगांव में आयुष काढा ना होने का मुद्दा उठाया गया था। इसके बाद शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय भटगांव के संचालक सुरेश रघुवंशी के द्वारा विशेष पहल की गई। उनके प्रयास से अन्य औषधालय से आयुष काढ़ा मंगवाया गया। जिसका वितरण शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय भटगांव के माध्यम से किया जा रहा है। वर्तमान महामारी में अमृततुल्य इस काढ़े का वितरण सुरेश रघुवंशी, आशा कार्यकर्ता हक्की बाई मेहरा, ग्राम कोटवार विनय कुमार मेहरा एवं तुलसीराम गढ़वाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रजनी साहू, सहायिका शारदा केवट के द्वारा किया जा रहा है। लेकिन आयुष विभाग द्वारा अन्य ग्रामो में आयुष काढ़ा ना बांटने की खबर लोगो द्वारा आ रही है । शोभापुर गुरारी सहित ग्रामो के लोगो ने बताया कि हमारे यहां अभी तक काढ़ा नही बांटा गया ।