MOM,S किचिन सेंटर ने शासकीय अस्पताल में बांटे भोजन के 200 पैकेट
पिपरिया। कोविड 19 महामारी के दौर में समाजसेवियों से जो सेवा बन रही है कर रहे है इसी बीच शहर के समाजसेवी अमन वर्मा जो कि mom किचिन सेंटर का संचालन कर है अनुविभागीय अधिकारी नितिन टाले व तहसील दार राजेश बौरासी की अनुमति से उनके द्वारा शासकीय अस्पताल पहुँच भोजन के पैकेट मरीजो व मरीजो के परिजनों को बांटे गए।जिसकी प्रसनिक अधिकारियों ने सराहना की है।अमन वर्मा ने बताया कि मेरी माँ के हाथों का बना हुआ भोजन हम रोजाना टिफिन के माध्यम से घरों तक पहुचाते है। आज हमारे द्वारा शासकीय अस्पताल पहुँच पैकेट का वितरण किया गया आज जो आनंद महसूस किया सचमुच अविष्मनीय है इसी प्रकार समय मरीजो को भोजन बांटने का प्रयास करेंगे ।
गौरतलब हो कि MOM’S किचन, जो बहुत ही कम कीमत में बहुत अच्छा स्वादिष्ट खाना लोगो तक घर घर पंहुचा रहे है, मेहज 4-5 दिनों में ही MOM, किचन ने शहर में अच्छा नाम कमा लिया है स्वादिष्ट भोजन कम कीमत में लोगो के घरों तक पहुंचाने में आज MOM, S किचन के संचालक अमन वर्मा ने बताया की वो इस व्यापार की आधी कमाई असहाय गरीबो और जरुरत मंद लोगो में भोजन के रूप में बांटना चाहते है, इसलिए उनकी 4-5 दिनों के आय से वो आज पूड़ी सब्जी के 200 पैकेट जरुरतमंद लोगो को बाटें।