आदि गुरु शंकराचार्य जी की जयंती पर “एकात्म पर्व” का हुआ आयोजन
आमला _ विकास खंड आमला में आज मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वरा आदि गुरु शंकराचार्य जी की जयंती के उपलक्ष्य में एकात्म पर्व का आयोजन किया गया ।
जिसमें विशिष्ट अतिथि राजीव खंडेलवाल लेखक, चिंतक, समाजसेवी, मुख्य अतिथि के रूप में उप निदेशक जन अभियान परिषद अमिताभ श्रीवास्तव जी, संभाग समन्वयक, एडवोकेट राजेन्द्र उपाध्याय मुख्य वक्ता, कौशलेश तिवारी सम्भाग समन्वयक, जिला समन्वयक प्रिया चौधरी, डॉ बी पी चौरिया और अरविंद माथनकर ब्लाक समन्वयक की उपस्थिति रही ।
कौशलेश तिवारी द्वारा आचार्य शंकर जी के जीवन चरित्र एवं उनके अद्वेत दर्शन का विस्तार से वर्णन किया गया, अमिताभ श्रीवास्तव द्वरा आदि गुरु शंकराचार्य जी द्वरा स्थापित चार मठ एवं उन मठों में नियुक्त शंकराचार्यो के संबंध में सविस्तार चर्चा की गई ।
मुख्य वक्ता राजेन्द्र उपाध्याय ने आदि गुरु शंकराचार्य के जीवन के प्रेरक प्रसंगों को बताया तथा उनके जीवन सार को विस्तार से रखा, कार्यक्रम को राजीव खंडेलवाल, कौशलेश तिवारी और प्रिया चौधरी ने भी सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम को श्री महावीर हनुमान गौशाला समिति के मनोज वाधवा ने भी सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में जगतगुरु शंकराचार्य के छाया चित्र पर सभी अतिथियों ने पुष्प अर्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया ।
उक्त कार्यक्रम में प्रतिभागियों के रूप में प्रकाश गुगनानी, डाक्टर बी.पी चौरिया, प्रकाश डाफने, राजेंद्र उपाध्याय, सुनील अग्रवाल, देवेंद्र राजपूत, मनोज वाधवा, प्रमोद हारोडे, विनोद बनखेडे, मनीष मिसर, विनोद परदेशी, चेतन सिह , उमेश अतुलकर, पत्रकार दिलीप चौकीकर, प्रस्फुटन समिति सदस्य, बी एस डब्लू के छात्र एवं ग्राम, आमला नगर के भूतपूर्व सैनिक, प्रगति शील व्यापारी संघ, महावीर गोशाला परिवार, गायत्री परिवार, सर्व ब्राह्मण समाज, रेलवे पेशनर्स एसोसिएशन के प्रबुद्ध व्यक्तियों की उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम के अंत मे राजेन्द्र उपाध्याय द्वारा उपस्थित अतिथियों और गणमान्य नागरिकों को पक्षियों के पानी के लिये जल पात्र का वितरण किया ।
कार्यक्रम का संचालन मनोज विश्वकर्मा द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन परामर्शदाता घनीराम गढेकर द्वारा किया गया ।