ग्राम सूख़री के ग्रामीणों ने गांव के बाहर लगाया बोर्ड बाहरी व्यक्ति का गांव में प्रवेश निषेध
सोहागपुर तहसील के ग्राम सूख़री के ग्रामीणों ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अन्य बाहरी व्यक्तियों का गांव में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है गांव के बाहर सूचना बोर्ड लगाया गया है ।ग्रामीणों ने बताया कि अपने गांव की सुरक्षा अपने ही हांथो में है यह बात अनेक गांवो में देखने को मिल रही है इसलिए गांव वालों ने एकत्रित होकर फैसला लिया है कि बाहर के लोगो का आवागमन हमारे गांव में नही होगा ताकि यह वायरस हमारे गांव तक नही फैल पाए न ही इससे ग्रामीण जनता संक्रमित हो पाए हम सरकार से अपील करते है कि शीघ्र ही इस वायरस को खत्म करने का हल निकाले जिससे सभी स्वस्थ हो सके यही हमारा सरकार से निवेदन हैं।