परसाई पिपरिया के समाज सेवी अनिल पटेल ने शोभापुर अस्पताल में भेंट किये 5 ऑक्सिमीटर
सोहागपुर। कोविड 19 महामारी के चलते शहर में मरीजो की संख्या भी निरंतर बढ़ती जा रही है शहरी क्षेत्र से अब यह वायरस ग्रामीण क्षेत्रो में भी फैलने लगा है इसी बीच शासकीय अस्पताल शोभापुर में ऑक्सिमीटर उपलब्ध नही होने से मरीजो को खासी परेशानी उठानी पड़ी इस बात को लेकर पिपरिया के समाज सेवी अनिल पटेल परसाई पिपरिया से चर्चा की गई इस बात पर उन्होंने अस्पताल को 1 नही 5 ऑक्सिमीटर देने की बात कही अनिल पटेल ने शासकीय अस्पताल में जाकर डॉक्टर सुनील निगम को 5 ऑक्सिमीटर भेंट किये जिसका अस्पताल प्रबंधन ने आभार व्यक्त किया।