रेमडीसीवीर के 50-50 इंजेक्शन पिपरिया सहित इटारसी व सिवनीमालवा पहुचेंगे
पिपरिया। कोरोना महामारी ने शहर नही अपितु विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है । जिसकी रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहे है कोरोना संक्रमित को लगने वाला जीवन रक्षक टीका राज्य शासन द्वारा अत्यावश्यक संसाधनों की आपूर्ति के लिए युध्द स्तर पर जगह जगह पहुचाये जा रहे है इसी बीच रविवार को रेमडीसीवीर इंजेक्शन के 4 बॉक्स हेलीकॉप्टर से होशंगाबाद के बुधनी पहुँचे अब इन्हें शहर के उन हिस्सों में पहुचाने का कार्य जारी है जहाँ इनकी अत्यंत आवश्यकता है। इसी तरम्यतय में पिपरिया इटारसी व सिवनीमालवा में 50 50 इंजेक्शन पहुचाये जा रहे है जिससे गंभीर मरीज को उम्दा इलाज मिल सके।