ज पं कार्यालय में हुआ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
भू अभिलेख वितरण का हुआ शुभारंभ
सोहागपुर //रीतेश साहू// रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा करोड़ों रुपए की सौगात प्रदेशवासियों को दी गई। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद पंचायत कार्यालय में भी किया गया जहां पर जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल, उपाध्यक्ष राघवेंद्र पटेल, नायब तहसीलदार श्रीमती अंजू राजपूत सहित पटवारियों एवं ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा एवं भाषण सुना।
इस दौरान जनपद पंचायत कार्यालय में भू अभिलेख वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें उपस्थित ग्रामीण जनों को जनपद अध्यक्ष ने भू अभिलेख का वितरण किया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं नायब तहसीलदार के अलावा ई-गवर्नेंस अधिकारी अनुराग तिवारी भी उपस्थित रहे।