पचमढ़ी रोड स्तिथ कृष्णा कालोनी में दो मकानों में चोरो ने किए हाथ साफ- नगदी समेत करीब 70 हजार रुपए का सामान हुआ चोरी
*पिपरिया*- शहर में चोरो के हौसले बुलंद है कुछ दिन विराम के बाद फिर शहर में चोरी की वारदात की घटना ने पुलिस को सकते में डाल दिया है शहर में लगातार हुई चोरी का खुलासा अभी तक हुआ नही है कि इसके बाद भी शहर के पास ही ग्राम बीजनवाड़ा स्तिथ कृष्णा कालोनी में रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवर सहित नगदी पर अपना हाथ साफ़ कर दिया ।
थाने से मिली जानकारी के अनुसार ललित तिवारी निवासी कृष्णा कालोनी ने शिकायत दर्ज कराई है कि रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर सोने चांदी के जेवरात एलईडी टीवी सहित नगदी 50 हजार रुपये चोरी कर लिए है ।
वही फरियादी के सामने निवासरत दूसरे फरियादी ने बताया कि मेरे घर से भी चांदी के जेवर चोर ले उड़े । स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने अपनी टीम के साथ मौके स्थल पहुँच मामले की जांच की,
बताया कि मामले को गंभीरता से लेकर सीसीटीवी फुटेज चैक किये जा रहे है चोर कितना भी शातिर क्यों न हो हम उसे शीघ्र ही पकड़ लेंगे ।
खबर लिखे जाने तक चोरो का अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया है ।