जालंधर कोर्ट के आदेश पर तहसीलदार ने कुर्क किया ढाबा करोड़ों की भूमि
पिपरिया.गुरुवार को पचमढ़ी रोड डोकरी खेड़ा स्थित ढाबा रेस्टोरेंट्स होटल सहित करोड़ों की भूमि को जालंधर न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर तहसीलदार ने कुर्क कर उसे सील कर दिया.तहसीलदार राजेश बोरासी ने बताया जालंधर न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने उपरोक्त संपत्ति को कुर्क करने के आदेश पारित किए हैं.आदेश के पालन में तहसीलदार न्यायालय ने संबंधित अचल संपत्तियों को कुर्क कर ढाबा रेस्टोरेंट को सील कर दिया है.तहसीलदार ने बताया पचमढ़ी रोड स्थित अम्बरवेली ढाबा गुरु कृपा होटल रेस्टोरेंट्स जो न्यायालय के आदेश के तहत मनजीत कौर पत्नी मंगल सिंह, मंगल सिंह पिता त्रिलोक सिंह एवं अन्य के नाम दर्ज है इसके अलावा विभिन्न खसरा नंबरों के तहत करोड़ों की भूमि भी है उसे कोर्ट के आदेश के तहत कुर्क कर प्रशासन के कब्जे में ले लिया है.तहसीलदार ने बताया जालंधर कोर्ट के आगामी आदेश तक यह संपत्ति शासन के अधीन रहेगी संपत्ति का विक्रय या किसी तरह का सौदा प्रतिबंधित रहेगा . प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर कार्रवाई संबंधित के खिलाफ की जाएगी.