नपाकर्मी कर रहे बाजार में अवैध वसूली बिना रसीद के पैसे लेते नपा कर्मचारियों का वीडियो आया सामने नपा अधिकारी झाड़ रहे पूरे मामले से अपना पल्ला
बैतूल। नगरपालिका के कर्मचारी साप्ताहिक बाजार में बिना रसीद के जमकर अवैध वसूली करने में लगे हैं। नपा कर्मचारियों द्वारा केवल अधिकारियों को उतना ही हिसाब दिया जाता है कि जितना की वे लोग रसीद काटते हैं।
जबकि बिना रसीद वाली वसूली रात के समय आपस में बांट लेते हैं। इसका एक वीडियो में सामने आया है जिसमें नपा कर्मचारी बिना रसीद के दुकानदारों से पैसे लेते साफ नजर आ रहे हैं। जबकि जिसको इसकी जिम्मेदारी देकर प्रभारी बनाया गया है उसको तो बाजार से कितनी राशि जमा हो रही है। इसकी जानकारी तक नहीं है। जब उनसे सवाल जवाब किए गए तो उन्होंने साफ कह दिया कि सभी को रशीद दी गई है रसीद के अनुसार राशि जमा करा ली जाती है। इधर आमला के एक बाजार ठेकेदार ने आरोप लगाया कि नपाकर्मचारी वसूली तो पूरी कर रहे हैं पर जमा वसूली का महज तीस प्रतिशत ही कर रहे हैं। पूरा पैसा वे लोग अपनी जेब में डाल रहे हैं। साप्ताहिक बाजार से बीस से तीस हजार की वसूली होती है। जबकि वर्तमान में नपा के आंकड़े पर नजर डाले तो यह वसूली उनके द्वारा पांच से दस हजार की बताई जा रही है। जबकि शेष राशि का कोई अतापता नहीं है। उन्होंने वसूली कर रहे नपा कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि बिना रसीद के दुकानदारों से खुलेआम वसूली की जा रही है। जो पैसा देने से मना करते हैं उनसे अभद्रता तक की जाती है। इधर साप्ताहिक बाजार में शनिवार को दुकान लेकर आए व्यापारियों ने भी इस बात की पुष्टि की है।