जम्बाड़ा में हुआ कोविड-19 सहायता केंद्र का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे हैं टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक
*ग्रामीण क्षेत्रो में दिख रहा है टीकाकरण के लिए उत्साह*
विश्व वैश्विक महामारी करोना से बचाव के लिए आमला ब्लॉक के जाम्बाड़ा कोविड 19 वैक्सीनेशन सेंटर पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आमला द्वारा कोविड 19 टीकाकरण के लिए जागरूकता एवं इससे संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए कोविड-19 सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया इस दौरान कोविड 19 टीकाकरण के मंडल प्रभारी संजय जैन के द्वारा भारत में निर्मित वैक्सीन के बारे में लोगों को जानकारी दी एव बताया कि वेक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है एवं बिना किसी भय एवं भ्रांति के वैक्सीनेशन करवाने का आग्रह किया इस दौरान मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने वरिष्ठ नागरिकों से टीकाकरण का आवाहन किया एव सेंटर पर टीकाकरण के लिए आये लोगो के लिए बैठने एव पीने के पानी की भी व्यवस्था करवाई गई।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख , मंडल के कोविड-19 जागरूकता प्रभारी संजय जैन सहप्रभारी गोपेंद्र सिंह रामचंद्र देशमुख सुनील सराटकर रामराव देशमुख अरुण उबनारे आशीष सोनी प्रदीप चौहान मोनू सोनी रामेश्वर बारस्कर नरेंद्र सोनी एव बड़ी संख्या में टीकाकरण के लिए वरिष्ठ जन उपस्थित रहे ।