शहीद दिवस पर आमला में रक्तदान का दोहरा शतक।शिविर के साथ रेड डोनेशन फ़िल्म की हुयी शूटिंग
आमला।शहीद भगतसिंह, राजगुरु, और सुखदेव की 90 वी शहीदी दिवस पर निफा संवेदना कार्यक्रम के तहत पूरे देश मे एक साथ 1500 जगहों पर ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित किये जा रहे है जिसके तहत सोमवार को बचपन प्ले एवं हाइट्स स्कूल एवं जनसेवा कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आमला के बचपन प्ले स्कूल भीमनगर आमला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रिकॉर्ड 211लोगो ने रक्तदान कर शहीदो को श्रद्धांजलि दी।
आयोजनकर्ता नीरज बारस्कर, चन्दकिशोर टिकारे ने बताया कि संवेदना कार्यक्रम के पूरे देश मे रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे है जिसके तहत 90 हजार ब्लड डोनेशन का लक्ष्य रखा गया है जिसे प्राप्त करने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाएगा और आमला से 211 यूनिट का रक्तदान भी वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा होगा।
राहुल धेण्डे, पंकज उसरेठे ने बताया कि रक्तदाताओं को पहली बार निफा संवेदना संस्था के माध्यम से लोकप्रिय हस्तियों द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमाण पत्र दिए गए साथ ही शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह देखने लायक था।
आयोजन में रक्तदाताओं के रक्तदान के वीडियो का प्रयोग जिले में बन रही रेड डोनेशन शार्ट फ़िल्म में लिए जायगे।
*ग्रामीणों सहित अन्य क्षेत्रों के रक्तदाताओं ने किया रक्तदान*
रक्तदान शिविर में आमला ब्लॉक के जम्बाड़ा, तिरमहु के रक्तदाताओं ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया साथ ही मुलताई, बैतूल, चिचोली के रक्तदाताओं ने भी आमला पहुँचकर रक्तदान किया, शिशिरकान्त गुगनानी एवं जितेंद्र भावसार ने बताया कि आमला के अलावा अन्य क्षेत्रों के लोगो का आमला में रक्तदान करना आमला के लिये गौरव का विषय है।
*महिला ग्रामीण रक्तदाताओं ने पहली बार दिया जागरूकता का परिचय*
आमला नगर में पहली बार ग्रामीण महिलाओं ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया, कैलाश ठाकरे एवं आकाश जैन ने बताया कि आमला की महिलाओं के अलावा जम्बाड़ा के महाकाल युवा मंडल की महिलाओं ने रक्तदान कर जागरूकता का परिचय दिया जो निश्चित ही महिला जागरूकता का एक अनुपम उदाहरण है।
*मुख्य अतिथियों ने रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला*
शिविर के दौरान मुख्य रूप से माँ शारदा सहायता समिति बैतूल के शैलेन्द्र बिहारिया एवं बैतूल भाजपा गंज मण्डल अध्यक्ष विकास मिश्रा ने आमला पहुचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
भावेश मालवीय अमित यादव ने बताया कि ये एक ऐतिहासिक शिविर रहा जिसमे 200 से ज्यादा लोगो ने रक्तदान कर शहीदो को श्रद्धांजलि दी।
*सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग के साथ हुआ आयोजन*
शिविर के दौरान सभी रक्तदाताओं ने मास्क पहनकर रक्तदान किया एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर एक एक कर के रक्तदान किया।
हर्षित ठाकरे ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया जिसमे सभी संस्थाओ का सहयोग रहा।
*विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से सम्पन्न हुआ आयोजन*
कार्यक्रम में आमला की साईं आराधना आई टी आई, *सहयोग फाउंडेशन ,
*संत निरंकारी ग्रुप
*युवा मैत्रेय समिति,
*पैराडाइज हॉयर सेकंडरी स्कूल,
*उड़ान ग्रुप , आमला
*पंजाब सेवा समिति,
*आखिल विश्व गायत्री परिवार , आमला
*पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं बालाजी महाविद्यालय,
*रेड क्रॉस सोसायटी,
*मनोज वाधवा फ्रेंड्स ग्रुप,
*महाकाल युवा मंडल ,
*छावा वेलफेयर सोसायटी , तिरमहु आदि का विशेष सहयोग रहेगा।