गोविंद कॉलोनी में चल रही हैं संगीतमय भागवत कथा। कथा के पांचवे दिन कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
आमला। पं शैलेन्द्र शुक्ला द्वारा साकरे लॉन के पास गोविंद कालोनी में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ किया जा रहा है।
आयोजक रमेश सराटकर ने बताया कि साकरे कॉलोनी निवासीयो का सहयोग भागवत कथा का आयोजन में मिल रहा है । 14 मार्च रविवार से कथा आरंभ हुई और पंचम दिवस कृष्ण जन्म की कथा सुनाई गई। इस अवसर पर गोपालकृष्ण की आकर्षक झांकी सजाई गई, कृष्ण के रूप में बालक को टोकरी में लेकर वासुदेव आए एवं गोपियों द्वारा झूम – झूमकर नृत्य किया गया और पालने में झूला – झुलाकर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
उपस्थित जनसमुदाय ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कथा श्रवण किया।
इस अवसर पर पण्डित शैलेन्द्र शुक्ला ने कंस जन्म की कथा एवं यदुवंशियों के यहां राक्षस राज कंस कैसे आए बताया तथा कृष्ण जन्म की कथा सुनाई । पंडित जी ने कथा में कहा कि
विप्र धेनु सुर संत हित लिन्ह मनुज अवतार , निज इच्छा निर्मित तनु माया गुन गो पार।।
गौ ब्राह्मण और संत महात्मा की सेवा ही राजा का धर्म है। राजा का आचरण सबका कल्याण करने वाला होना चाहिए , कृष्ण जी का जन्म धरती पर पाप के विनाश और धर्म की स्थापना के लिए ही हुआ हैं।
इस अवसर पर समाजसेवी प्रतिभा राजपूत द्वारा कथा श्रवण के लिए आए लोगों को मास्क भी वितरित किए गए।