अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत निकाली साइकिल रैली

आमला। नगर के डॉ.भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली निकाली गई।
रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.मलखानसिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय परिसर से रवाना किया रैली नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए इतवारी चौक स्थित जयस्तंभ पहुंची। यहां आयोजित कार्यक्रम में भारत के ज्ञात अज्ञात शहीदों स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और अमर बलिदानों का स्मरण किया गया। रैली को नीरज कटारिया, डॉक्टर रमेश सोनी, श्री शिव नारायण सोनी, श्री संतोष सोनी, आर.सी.साहू आदि गणमान्य नागरिकों ने संबोधित किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉक्टर मलखानसिंह चौहान ने राष्ट्रीय भावना को अक्षुण्‍ण रखे जाने पर बल दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉक्टर जगदीश पटेरिया, डॉक्टर प्रशांत महाजन, डॉं.लोकेश झरबडे़,गंथपाल सतीश बागड़े,गुलाब झोड़ मुख्‍यलिपिक, जनक वाईकर लिपिक, डॉ.उमेश डोंगरे,डॉ,तरूण शेण्‍डे,डॉ,संजय भटकर

डॉक्टर महेश पाटील, डॉक्टर सतीश कुमार भूमरकर, आशीष सोनी अनीता मानकर, गोरेलाल पाल, रमन खादीकर,मोहन पंवार, तकनीकी सहयोग रवि भटकर, श्री दीपक काले, महेंद्र सिंह सिंगडे़, हरिराम पाल, आदि का सराहनीय सहयोग रहा छात्रा दीपिका सोनी, एवं रुक्मणी ने इस अवसर पर गीत प्रस्तुत किया मयंक झाड़े, सिद्धार्थ वाईकर ने भी सहभागीता की। कार्यक्रम का संचालन डॉं.राजेन्‍द्र गिरि गोस्‍वामी एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी प्रोफे.गीता माली द्वारा किया गया। रैली में ५७ साइकिल के साथ विधार्थियों ने सहभा‍गिता की।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129