हर वार्ड में पहुच कर लोगो की समस्याओं से रूबरू हुए विधायक जनसंपर्क के दौरान हर वार्ड में की लाखों के विभिन्न निर्माण कार्य की घोषणा

क्षेत्रीय विधायक योगेश पंडाग्रे ने ने व्यपक जन सम्पर्क करते हुए नगरीय क्षेत्र के हर वार्डो में पहुच कर लोगो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना।इस दौरान लोगो के द्वारा विधायक को विभिन विषयो पर ज्ञापन दे कर अपनी वयक्तिगत एव वार्ड की समस्याओ से आवगत कराया
प्रत्येक वार्डो में विभिन्न स्थानों पर लाखो रुपये के विभिन्न निर्माण जिनमे 200-200 मीटर की cc रोड नाली निर्माण एव पोल स्थानातरण संबधित कायो की गई घोषणा की गई
*प्रबुद्ध जनों ने किया विधायक का अभिनदंन*
नगरीय क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान मोक्षधाम जीणोद्धार एव आमला मुख्य बाजार के विकास के मुख्यमंत्री अधोसरंचना विकास योजना अंतर्गत डेढ़ करोड़ रुपये स्वीकृति करने के लिए बोडखी स्थित वार्ड नं 14 एव वार्ड नं 12 टैगोर वार्ड एव विभिन्न स्थानों पर वरिष्ठ नागरिकों एवं प्रबुद्ध जनों के द्वारा विधायक डॉ योगेश पण्डाग्रे का स्वागत फूल माला पहना कर किया एव आभार व्यक्त किया इस दौरानरमेश गीतकार बर्डे जी बबलु चड्ढा संजय राठौर गणेश चौकीकर गणेश टारपे एव अन्य वरिष्ठ एव आम जन उपस्थित रहे।
इस दौरान विधायक डॉ योगेश पण्डाग्रे के द्वारा लोगो की अधिकांश समस्याओं को सुन कर सम्बंधित अधिकारीयो से चर्चा कर जगह पर ही निराकरण किया गया

इस दौरान भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख विधानसभा प्रभारी नरेन्द्र गढेकर चिरोंजी पटेल ओमप्रकाश मालवीय प्रदीप ठाकुर लाजवंती नागले प्रदीप ठाकुर राजेश पंडोले अशोक नागले राजेश झा जितेन्द्र बेले बबलु चड्डा शोभा देशमुख शिवपाल उबनारे सतीश हरोडे मनोज विश्वकर्मा राजेश चौकीकर राकेश धमोड़े हेमंत गुगनानी बसंत उडुकले दीपक खड़गरे प्रमोद हरोडे राजेश बछले मनोज कायस्थ नितिन खातरकर देविका कनाठे श्रद्धा मालवीय लिखीराम साहु राजेश अमरोही मनोज उडुकले बसंत उडुकले राजू सोनिया रामदास पवार अनु यादव नीलेश राठौर मुकेश राठौर हरि यादव लक्ष्मण चौकीकर गोपेन्द्र सिंह अनुराग ड़ाफने विभिन्न वार्डों के पूर्व पार्षद बूथ अध्यक्ष वार्ड प्रभारी विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी एवं एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129