आगामी चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता है तैयार :शुक्ला
जिलाध्यक्ष ने कहा बूथ का कार्यकर्ता ही हमारी ताकत , तो विधायक ने हितग्राहियों को बताया स्वैच्छिक प्रचारक, वही प्रभारी की नजर संगठन पर
आगामी नगरी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आमला के द्वारा बूथ अध्यक्षों बूथ प्रभारियों ,विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पण्डाग्रे नगरी चुनाव के पूर्व अध्यक्ष वसंत बाबा माकोड़े कृष्णा गायकी अबिज़र हुसैन भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख एव बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
*चुनावों के लिए बूथों पर सक्रिय रहे कार्यकार्रता : शुक्ला*
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि आगामी नगरी चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अपनी कमर कस लेनी है चुनाव को जीतने के लिए हमें अपना बूथ जितना है बूथ अध्य्क्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टोली को प्रत्येक मतदाता से जीवंत सम्पर्क कर भाजपा की विचारधारा , विकास के प्रति समर्पण एव किये गए काम को जन जन तक पहुचना है। इस इस दौरान समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों जिनमें युवाओ, विद्यार्थी ग्रहणीयो, वरिष्ठ नागरिकों व्यापारीयो बुद्धिजीवियों एव प्रबुद्ध जनों तक पहुच कर अपनी बात रखनी है।
*कार्यकर्ता पहुंचे प्रत्येक हितग्राहीयो तक : डॉ पंडाग्रे* कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक योगेश पंडाग्रे ने कहा कि आप सभी को भारतीय जनता पार्टी विकासशील सरकार के द्वारा कराए गए जन हितैषी कार्यों से लाभान्वित हुए हितग्राहियों तक पहुंच पहुंचना है प्रत्येक बूथ के प्रत्येक घर में विभिन्न योजनाओं के हितग्राही स्वेच्छा से भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करने को तत्पर है बस हमें उन तक पहुंचने की जरूरत है डॉ योगेश पण्डाग्रे ने शासन की विभिन्न योजनाओ के विषय मे एव आगमी समय मे आमला शहर में स्वीकृति एव प्रस्तावित कार्यो से अवगत कराया
*नगरी चुनाव प्रभारी वसंत बाबा माकोड़े ने की वार्ड प्रभारियों की घोषणा*
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आगामी नगरी चुनाव प्रबंधन एवं तैयारियों को तेज करते हुए चुनाव प्रभारी पूर्व जिलाध्यक्ष वसंत बाबा माकोड़े के द्वारा विभिन्न वार्डों के प्रभारियों की घोषणा की जो संबंधित वार्डो के बूथ अध्यक्ष के साथ मिलकर व्यपक कार्ययोजना बना कर बूथों पर कार्य करेंगे ।
वार्ड नं 1 गणेश यादव, वार्ड नं 2 संजय सूर्यवंशी,वार्ड नं 3 भगवंत सिंह रघुवंशी वार्ड नं 4 प्रदीप ठाकुर , वार्ड नं 5 हेमंत गुगनानी ,वार्ड न 6 जोहर पटेल, वार्ड नं 7 रामकिशोर देशमुख , वार्ड नं 8 दिनेश बारस्कर , वार्ड नं 9 हरि यादव ,वार्ड नं 10 मोहन देवड़ा, वार्ड नं 11 भोला वर्मा , वार्ड नंबर 12 शिवपाल उबनारे , वार्ड नं 13 किशन सिंह रघुवंशी , वार्ड नं 14 गोपेन्द्र सिंह बघेल वार्ड नं 15 भानु चंदेलकर , वार्ड नं 16 भरत यादव वार्ड न 17 रामपाल मोडक, वार्ड नं 18 भीम सिंह चौहान एव जितेन्द्र बेले वार्ड प्रभारी नियुक्त किये गए ।