*पी.जी.कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम स्कूलों एवं गांवो में जाकर दे रहे बाल संरक्षण का संदेश।

दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश

 

शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार मेहरा के संरक्षण में आगाज इंटर्नशिप 2.0 पर कार्य कर रहे हैं जिसमें स्वयं सेवक महाविद्यालय की रा.से.यो. के दोनो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आर.आर.राठौर एवं डॉ. इमरान खान के मार्गदर्शन में भिन्न–भिन्न स्कूलों में एवं गांवों में जाकर लोगों को बाल संरक्षण के प्रति जागरूक कर रहे हैं। रा.से.यो. के स्वयंसेवकों ने आज दिनांक 29/11/2022 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया में रंगोली प्रतियोगिता करा कर बाल संरक्षण हेतु छात्राओ को जागरूक किया। साथी उन्हें बाल अधिकारों एवं समाज में होने वाले बाल शोषण के बारे में भी जानकारियां दी। कार्यक्रम में शास. गर्ल्स स्कूल के प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती साहू श्रीमती भारती शर्मा,श्रीमती जैन एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया। आगाज़ इंटर्नशिप के इंटर्न अनुज कुमार भार्गव ने बाल संरक्षण के महत्व को बताते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी जानकारी दी।इस कार्यक्रम रा.से.यो. की स्वयं सेविका निशिता ज्वार ने मंच संचालन करते हुए बाल संरक्षण की आवश्यकता को बताया। तत्पश्चात आभार व्यक्त कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में रा.से.यो. के स्वयं सेवक एवं इंटर्न अनुज कुमार भार्गव के साथी संजय अहिरवार, एवं अभिषेक बंसल भी उपस्थित रहे।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129