मुख्य मार्केट सड़क निर्माण के लिए हर संभव मदद का आश्वासन :सांसद
पिछले दिनों आमला प्रवास के दौरान बैतूल हरदा क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके द्वारा मटन मार्केट से लेकर तहसील ऑफिस आमला तक की मेंन मार्केट स्थित वायुसेना के आधिपत्य वाली सड़क निर्माण के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया ।गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी महामंत्री प्रदीप ठाकुर के द्वारा मटन मार्केट से तहसील ऑफिस तक के सड़क की खराब स्थिति एव आम जन एव व्यपारियो को हो रही समस्या से अवगत कराया गया था । भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी गोपेन्द्र सिंह ने बताया कि बैतूल हरदा क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके जो कि रक्षा मंत्रालय की स्थाई समिति के सदस्य भी है ने कहा कि वायुसेना अधिकारियों के साथ आगामी बैठक में इस विषय पर प्राथमिकता के आधार पर विचार विमर्श कर सड़क निर्माण हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे। वही क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पांडग्रे की पहल पर जनपद चौक से पिरमंजिल चौक तक कि सड़क के डामरीकरण की टेन्डर प्रकिया भी चल रही है ।