भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर हुआ कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार
भाजपा नगर मंडल आमला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा सांसद विष्णु दत्त शर्मा का राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पंखा में भव्य स्वागत किया गया । अपने छिंदवाड़ा प्रवास से लौटते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा अपने व्यवहार के अनुरूप बड़ी आत्मीयता से प्रत्येक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों से मिले एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ तन मन धन से पार्टी और संगठन के लिए कार्य करने का आह्वान किया तकि आने वाले नगरीय एव पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित हो । भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख विधानसभा प्रभारी नरेन्द्र गढेकर एव अन्य पदाधिकारीयो ने फूल मालाओं से प्रदेश अध्य्क्ष का स्वागत किया , प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर सभी कार्यकार्रता उत्साहित नजर आए इस दौरान भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख नरेंद्र गढेकर ओमप्रकाश मालवीय चिरौंजी पटेल प्रदीप ठाकुर राजेश पंडोले अशोक नागले भोला वर्मा संजय जैन लखन यादव जोहरी वाडिया राकेश धमोड़े सतीश हारोड़े गणेश यादव हरि यादव मोहन देवड़ा प्रमोद हरोडे जितेन्द्र बेले विनोद बनखेड़े संजय मथनकर रामपाल मोड़क राजू मालवीय दिनेश राठौर मुकेश राठौर भानु चन्देलकर सुभाष पुण्ड़े गोपेन्द्र सिंह कृष्णा भूमरकर लक्ष्मण चौकीकर नितिन खातरकर नीलेश राठौर अनु यादव अनुराग ड़ाफने ज्ञान प्रकाश बनाइत एव बड़ी संख्या में कार्यकार्रता उपस्थित रहे ।