अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं के शुभारंभ के साथ क्षेत्रीय प्रतियोगिता का आज खेला जाएगा फाइनल न्यू स्टार वालीबॉल क्लब एव ठाकुर एकेडमी बैतुल के बीच होगा मुकाबला
न्यू स्टार वॉलीबॉल क्लब द्वारा आयोजित ऑल इंडिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता क्षेत्रीय टीमों का फाइनल आज न्यू स्टार वॉलीबॉल क्लब एवं ठाकुर एकेडमी बैतूल के बीच 4 बजे से खेला जाएगा मंगलवार को आयोजित प्रथम सेमीफाइनल मैच न्यू स्टार वॉलीबॉल क्लब आमला और लल्ली क्लब लालवाड़ी के बीच खेला गया जिसमें न्यू स्टार आमला विजेता रही , दूसरा सेमीफाइनल मैच आदर्श क्लब त्रिरमहु एवं ठाकुर एकेडमी बैतूल के बीच खेला गया जिसमें ठाकुर एकेडमी बैतूल विजय रही।
*अखिल भारतीय टीमो का प्रतियोगिता में आगाज*
आयोजन समिति के अध्य्क्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि क्षेत्रीय टीम के फाइनल मैच के बाद अखिल भारतीय स्तर की 10 दिग्गज वालीबॉल टीमो की प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल एव अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे ।दोनों मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।