डायल 100 पर फर्जी फोन करने वाले कि आई शामत , पुलिस को झूठी सुचना देना पड़ा महंगा

आमला।। एक ओर सरकार नागरिकों के लिए योजनाओं का लाभ आम जनता को देने में कोई कसर नही छोड़ रही है | लेकिन आम जनता उसका दुरूपयोग करने में भी कोई कसर नही छोड़ रहे हैं ।ऐसा ही मामला आज बोरदेही थाने में देखने को मिला जब रात करीब 9 बजे डायल 100 पर एक व्यक्ति द्वारा घटना की सूचना दी और जब पुलिस मौके पर पहुची तो घटना झूटी पाई जानकारी के मुताबिक रामसु पिता गोमजी सलामें 38 वर्ष निवासी ग्राम कुजबा द्वारा डायल 100 को फोन करके बताया गया की पत्नी की हत्या हो गई है ।जैसी ही बोरदेही पुलिस को सुचना मिली तत्काल आनन फानन में बोरदेही थाना मोबाइल एस आई नेपाल सिंह ठाकुर पुलिस बल के साथ घटना स्थल लिए रवाना हो गये जब पुलिस मौके पर पहुचीं तो देखा डायल 100 पर फोन करने वाला व्यक्ति रामसु सलामे शराब के नशे में धुत था और पत्नी सही सलामत थी रामसू सलामे द्वारा फोन करके पुलिस को गुमराह किया जिसके चलते बोरदेही पुलिस रामसु सलामे को थाने लेकर आई और रामसु सलामे के खिलाफ एस आई नेपाल सिंह ठाकुर द्वारा धारा 151,107,116 (3) सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई जिसमें ए.एस आई शेर सिंह परतें, आरक्षक विवेक चौरे 118, आरक्षक सुभाष 608, आरक्षक राजकुमार 47 , चालक आरक्षक सेवाराम पंवार 667 की अहम भूमिका रही ।

इनका कहना

डायल 100 पर फर्जी फोन करने वाले और गलत सुचना देने वाले पर वैधानिक कार्यवाही की जाऐगी |

बोरदेही थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129