कबड्डी प्रतियोगिता में शाहपुर टीम रही विजेता* *कब्बडी जैसे खेलो को बढ़वा देनी की जरूरत : विधायक

ग्राम बोरी खुर्द में विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 फरवरी को किया गया जिसमें क्षेत्र एवं दूरदराज की 42 टीमों ने भाग लिया जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक माननीय योगेश पंडाग्रे के द्वारा किया उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया इस मौके पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कबड्डी में भारत हमेशा से विश्वविजेता रहा है जो हमारे लिए गर्व का विषय है और हमे कब्बडी जैसे खेलो को और लोकप्रिय बनाये जाने की जरूरत है जो मनोरजन के साथ साथ शारीरिक क्षमताओं में भी वर्द्धि करते है ।दूसरे दिन भी विभिन लीग मैचों के बाद देर रात्रि को फाइनल मैच खेला गया
रेफरी के रूप में लेखराम यदुवंशी बबलू यादव मौजूद थे
रोमांचक मुकाबले में प्रथम पुरस्कार शाहपुर की टीम ने 11000 रू प्राप्त किया तथा दूसरा पुरस्कार खकराढाना घोड़ाडोंगरी की टीम ने प्राप्त किया । इस अवसर पर नरेंद्र गड़ेकर रामकिशोर देशमुख , हरि यादव सरपंच बोरी खुर्द प्रदीप ठाकुर,गणेश यादव भोला वर्मा, रामपाल मोड़क,रामप्रसाद पावर,विमल कुमार बचले, अर्जुन यदुवंशी, महेश मर्सकोले,गोलू बेले,शिवपाल उबनारे,गोपेन्द्र सिंह कमलेश यादव,लक्ष्मण चौकीकर एवं अनेक जनप्रतिनिधि एव बड़ी भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन लखन यादव ने किया कार्यक्रम में रामकिशोर मर्सकोले, रुकमेष वरकडे, पुरन यादव हेमराज वरकड़े,कमलेश यादव उमेश यादव अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129