हरिओम पाण्डे ने स्वर्ण पदक हासिल कर भारत का नाम किया रोशन..
आमला के हरिओम पिता किशोर पाण्डे ने नेपाल मे आयोजित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता मे भारत देश का प्रतिनिधित्व कर स्वर्णपदक हासिल किया है। हरिओम ने इस सफलता को प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है। हरिओम की इस सफलता से परिजन एवं समाज मे अत्यधिक हर्ष का माहौल है। हरिओम के बड़े पापा पंडित भूपेश पाण्डे, बड़े पापा दिलीप पाण्डे, बड़े भाई तुषार, पाण्डे समस्त परिवार सहित सर्व ब्राहम्ण समाज द्वारा बधाई दी गई…