लोणारी कुनबी समाज संगठन आमला द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती 19 फरवरी 2021 के पूर्व एक वाहन रैली नगर भ्रमण पर निकाली गई
आमला: लोणारी कुनबी समाज संगठन आमला द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती 19 फरवरी 2021 के पूर्व एक वाहन रैली नगर भ्रमण पर निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में युवकों ने भाग लिया रैली संकट मोचन हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर गोविंद कॉलोनी की विभिन्न गलियों से होते हुए कुनबी मोहल्ला नगर पालिका पुराना पुलिस थाना होते हुए मंगल भवन पहुंची वहां से मेन मार्केट होते हुए जनपद चौक बस स्टैंड मुंशी चौक रेलवे कॉलोनी 12 क्वार्टर हवाई पट्टी होते हुए भीमनगर शहीद चौक पहुंची वहां से टंडन गेट होते हुए नाका तक पहुंची वहां से एयरफोर्स गेट के सामने से बोड़की मेन मार्केट होते हुए माथनकर लान के सामने से होते हुए वापस संकट मोचन हनुमान मंदिर पर आकर समाप्त युवाओं द्वारा 19 फरवरी 2021 को शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाने हेतु नगर भ्रमण कर अपना उत्साह प्रदर्शन किया 19 फरवरी 2021 को छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म उत्सव संकट मोचन हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा दोपहर 12:00 बजे रैली माथनकर लान से प्रारंभ होकर बोड़की की विभिन्न क्षेत्रों से गुजरकर संकट मोचन हनुमान मंदिर आमला पहुंचेगी दोपहर 2:00 बजे शोभा यात्रा आमला नगर एवं बोड़की की संयुक्त रूप से आमला में नगर भ्रमण कर विभिन्न क्षेत्रों से होकर वापस संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचेगी जहां पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे