रिंकू शर्मा को दी श्रद्धांजलि हत्यारो को फांसी की मांग राम के देश में राम का नाम लेने वाले और राम के काम में लगे लोगों की हत्या बर्दाश्त नहीं करेगा हिंदू समाज
पिछले दिनों दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बजरंग दल के युवा कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की एक धर्म विशेष के संगठित गिरोह के द्वारा सुनियोजित हत्या के विरोध में बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के द्वारा राष्ट्रपति के नाम थाना प्रभारी सुनील लाटा को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें रिंकू शर्मा के हत्यारों के विरुद्ध रासुका के तहत कार्रवाई कर हत्यारों के मृत्यु दंड की सजा दिलाने एवं पीड़ित परिवार को शासकीय नौकरी दिलाने के लिए ज्ञापन दिया गया गौरतलब है इस दौरान उपस्थित लोगों ने रिंकू शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। गौरतलब है कि रिंकू शर्मा की हत्या से पूरे देश के हिंदू समाज में रोष व्याप्त है इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिलाअध्यक्ष रामप्रसाद पवार प्रकाश ड़ाफने नरेंद्रप्रसाद सोनी झामसिंह ठाकुर अरविंद माथनकर नरेन्द्र गढेकर अशोक नागले राजेश पंडोले भोला वर्मा शिवपाल उबनारे राजू मदान ठाकुरदास पवार रोहित दुबे गोपेन्द्र सिंह भगवंत सर्राटकर राजीव मदान ज्ञानप्रकाश बनाईत दीपांशु ड़ाफने नवीन सोनी निखिल राठौर यश गुगनानी आदि उपस्थित रहे ।