नगर स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ
पिपरिया पचमढ़ी।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सुदर्शन क्लब के तत्वाधान में पचमढ़ी में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।इस वर्ष 13 टीमों ने भाग लिया है। उद्घाटन मैच प्लेकिन्ग फास्ट और संघर्ष राज के मध्य खेला गया।
जिसमें खेल के पूर्वार्द्ध में संघर्ष राज के खिलाड़ी हिमांशु जाटव ने पेनाल्टी शूटआउट में पहला गोल दागा एवं हाफ टाइम के बाद इसी टीम के खिलाड़ी प्रवीन चाण्डेकर द्वारा दूसरा गोल किया गया एवं प्लेकिन्ग की ओर से सौरभ सूर्यवंशी ने किया।प्रथम मेच में संघर्ष राज विजेता रहा एवं प्लेकिन्ग उपविजेता रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य अधिशासी अधिकारी अखिल बिहारी दास एवं थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा अध्यक्ष रहीं। उद्घाटन किक लगा कर मैच की प्रारम्भिक सूचना दी। पश्चात 2020मे दिवंगत खिलाड़ीयों स्वर्गीय विकास पाल एवं सुमित श्रीवास को श्रृद्धांजलि दी गई।आज के मैच रैफरी उमेश बरैया रहे।
इस अवसर पर डाक्टर अमित भार्गव, सुरेन्द्र बान,पूर्व खिलाड़ियों में श्री लक्ष्मी प्रसाद समुन्द्रे,मोहन सोनी, दुर्गा कहार,हनीफ ख़ान, चंद्रकांत अग्रवाल,
समिति के सदस्यों में जगदीश जमकातर, अनिल बुशैल, शिक्षक संजय टिकार, मनोज चोखे, देवेन्द्र कटारिया,अमित मोगरे, इकबाल खान, विकास मलिक, रोहित जमकातर , निकलेश समुन्द्रे,चन्द्रकान्त आदि उपस्थित थे।