जिलाध्यक्ष चयन को लेकर लोधी क्षत्रिय समाज की जिला बैठक संपन्न
पिपरिया। प्रगतिशील म.प्र. लोधी लोधा क्षत्रिय राजपूत होशंगाबाद सभाकी आवश्यक बैठक पिपरिया में आयोजित हुई। सर्वप्रथम उपस्थित संगठन के पदाधिकारी प्रदेश पर्यवेक्षक एवं प्रदेश प्रवक्ता हरि सिंह वर्मा, जिलाध्यक्ष भोपाल महेश नरवरिया, जिला महामंत्री सुनील वर्मा एवं कमलेश वर्मा कार्यकारिणी सदस्य प्रांतीय सचिव कुन्दन सिंह वर्मा एवं उपस्थित स्वजाति बंधुओं ने लोधेश्वर भगवान एवं वीरांगना रानी अवंती बाई के चित्र की पूजन अर्चन कर बैठक की शुरूआत की।
बैठक में पुरूष, महिला एवं युवा जिला अध्यक्ष चयन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष होशंगाबाद पद को लेकर अनेक नाम सामने आए साथ ही संगठन ने शेष उम्मीदवारों से भी अपने नाम 5 फरवरी 2021 तक प्रदेश संगठन के पास पहुंचाने की अपील की है। जिससे शीघ्र ही जिला अध्यक्षों का चयन किया जा सके। साथ ही 26 से 28 अप्रेल को नरसिंहपुर जिले में हिरदे शाह जी लोधी की प्रतिमा का अनावरण किया जाना है जिसमें सभी सामाजिक बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की है। संभागीय मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि इस मौके पर समाज के वर्तमान जिलाध्यक्ष कमलेश पटैल सिमरैया, छोटेलाल वर्मा, देवराम वर्मा, उमाशंकर वर्मा, रामभरोस पटैल, राजेन्द्र वर्मा, रूपसिंह वर्मा, हरीश वर्मा, राजा वर्मा, निधि वर्मा, रचना वर्मा, सदाशिव वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, बद्रीप्रदसाद वर्मा, हनुमत सिंह वर्मा, जगदीश वर्मा, मनोज कुमार लोधी, दीपक वर्मा, सत्यानारायण कौशल, सुनील लोधी सहित समाज के अनेक समाजिक बंधु उपस्थित रहे ।