युवक कांग्रेस ने पेट्रोल सौ के पार होने पर जताया विरोध
पिपरिया।
पेट्रोलियम पदार्थो में बेतहाशा बढोत्तरी को लेकर युवक कांग्रेस के बैनर तले रविवार को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। मंगलवारा बाजार से कार्यकर्ताओं ने हाथों में विरोध की तख्तियां लेकर पेट्रेाल पंप पहुंच नारेबाजी कर सरकार से कीमतों में कमी करने की मांग की। इस मौके पर फईम अबदुल्ला,शिवमंगल सिंह राजपूत,हरीश बेमन,आदित्य पलिया, हर्ष कटकवार,कादिर अली,राघवेन्द्र पटेल, मंगल सिंह,यूसूफ अली सहित सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।