जय कान्हा राइस मिल के संचालक रजत बाहेती ने शासकीय अस्पताल सोहागपुर को भेंट की ऑक्सीजन कॉन्ट्रेक्टर मशीन
सोहागपुर। शहर में बढ़ते कोरोना महामारी को देश शहर की विभिन्न समाज सेवी संस्था आगे आ रही है कोई मरीजो को निशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहा है कोई एम्बुलेंस हर समाजसेवी किसी न किसी रूप में समाज की सेवा करना चाहता है इसी तरम्यतय में शहर के समाज सेवी जय कान्हा राइस मिल संचालक रजत बाहेती पुत्र राजेन्द्र बाहेती ने शासकीय अस्पताल पहुँच शहर के अनुविभागीय अधिकारी मेडम व BMO मेडम की उपस्तिथि में ऑक्सीजन कांट्रेक्टर मशीन अस्पताल प्रबंधन को भेंट की जिससे मरीजो को ऑक्सीजन उपलब्ध हो सके उनके इस कार्य से सभी ने उनका आभार व्यक्त किया है।