चौराहे पर लगा विवादित पोस्टर बना चर्चा का विषय
पिपरिया। मंगलवारा चौक पर शनिवार को किसान आंदोलन से संबंधित एक पोस्टर खासी चर्चा का विषय बना रहा । पोस्टर लगने के बाद कांग्रेस नेताओं और किसानों ने आपत्ति दर्ज कराई । वरिष्ठ किसान एवं कांग्रेस नेता सुरेश रघुवंशी ने पोस्टर में लिखी भाषा को गलत बताते हुए कहा यह नगर की फिजा खराब करने का कृत्य है।किसान नेता शिवकुमार कक्का को नगर में प्रवेश नहीं करने देने की चेतावनी निंदनीय है। जिला कांग्रेस सचिव धर्मेंद्र नागवंशी ने कहा कि बिना मुद्रक प्रकाशक नाम के समस्त किसानों की ओर ओर से की गई अपील पूरी तरह गलत है। प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए । बहराल बिना मुद्रक प्रकाशक नाम का पोस्टर एक बार लगा नगर पालिका ने उसे उतरवाया उसके बाद यह पोस्टर चौराहे पर फिर लग गया।