महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ उन्मूलन का संकल्प दिलाया
पिपरिया सरकारी अस्पताल पिपरिया में 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई बीएमओ डॉ एके अग्रवाल ने राष्ट्रपिता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की वहीं स्टाफ ने भी श्रद्धांजलि दी इस मौके पर बीएमओ डॉ एके अग्रवाल ने समस्त स्टाफ को कुष्ठ उन्मूलन का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में सिविल अस्पताल पिपरिया कुष्ठ शाखा प्रमुख आर एस मिश्रा राकेश बामने, नेत्र चिकित्सा सहायक श्याम सोडानी, नीलेश ईवने, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉ अर्चना अश्रेकर, डॉक्टर नरेश बमरेले, सोनम नामदेव, नमिता गुजरे, डॉ सुरभि दुबे, रजनी असरिया ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर दीपक सुरजिया एवं अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहा!