
स्वदेश के संपादक रहे व अटल जी के साथी मानिकचंद भाजपेई की जन्मशताब्दी पर संघ कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित
पिपरिया। देश के वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी व अटल विहारी भाजपेई के साथी के जन्मदिवस पर संघ कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि देने व उनके जीवन को प्रकाशित करती पुस्तक का विमोचन करने आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें उनके जीवन पर सभी ने अपनी स्मृतियों को साझा किया साथ ही संघ कार्यकर्ता चाणक्य बक्शी ने बताया कि मानिकचंद भाजपेई पत्रकार होने के साथ साथ जनप्रिय पुरुष भी थे उन्होंने स्वदेश पत्रिका का सम्पादन भी किया विभाजन के समय उनकी एक पुस्तक ज्योति जलेगी प्राण की में उन्होंने शरणार्थियों की व्यथा का जो वर्णन किया था उसे जनता ने काफी सराहा आज उनकी जीवनी पर आधारित पांजजन पत्रिका का प्रकाशन किया गया जिसमें समाज मे उनके विचार एवं उनके व्यक्तिव को जन जन तक पहुचाया जा सके यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी