गणतन्त्र दिवस पर गायत्री स्पोर्ट्स क्लब द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
आमला गोविंद कॉलोनी में 26 जनवरी पर्व पर गायत्री स्पोर्ट कल्ब द्वारा बेडमिंटन ग्राउण्ड में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया ।इस उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सिसोदिया सर द्वारा महात्मागांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई।सांस्कृतिक कार्यक्रम में वार्ड के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक गीत संगीत नृत्य की प्रस्तुति दी गई। अतिथि के रूप में टिकारिया सर, अनील पाठक, अवधबिहारी शर्मा,ठाकुर दास,पर्वत दवन्दे,शुक्ला सर,बीआरसी धोटे एवं कल्ब के सदस्य रिंकू सिसोदिया, संतोष सिसोदिया,बंड्डू द्वन्डे, निशान्त पाठक संदीप सिसोदिया दीपक दवन्दे कमलेश माकोड़े,हेमन्त धोटे, गजराज,नवीन,ओकेश नाइक, धनंजय ठाकुर,रमेश, गुड्डू हरेराम, सुरेन्द, राजू, उपस्थित थे स्वर विहार ग्रुफ महेंद्र मानकर द्वारा बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर कार्यक्रम के सफल मंच संचालन के लिए राकेश धामोड़े को भी क्लब द्वारा परुस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया।