
थाने में अब महिला हेल्प डेस्क मैं सुनी जाएंगी शिकायते, होगी काउंसलिंग
पिपरिया। मंगलवारा थाने में महिलाओं को अपनी परेशानी में शिकायतें दर्ज कराने के लिए थाने में जाने और पुरुष अधिकारी कर्मचारियों से अपनी बात रखने से निजात मिलेगी। शासन ने थाने के लिए महिला डेस्क सुविधा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। एसडीओपी शिवेंद्र जोशी के निर्देशन में मंगलवारा पुलिस स्टेशन के बाजू से महिला हेल्प डेस्क का नया भवन तैयार कराया जा रहा है। महिलाएं अब यह भवन तैयार होते ही अपनी शिकायतें और परेशानी को इस सेपरेट हेल्प डेस्क में महिला पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के समक्ष बेझिझक रख सकेगी। महिला प्रताड़ना घरेलू हिंसा सहित महिलाओं से जुड़े मामले हेल्पलेस के माध्यम से सुने जाएंगे। महिला पुलिस अधिकारी महिलाओं की काउंसलिंग भी करेंगी ताकि महिलाओं के मामले आसानी से सुलझ सके। हवलदार गणेश राय ने बताया महिला डेस्क भवन तैयार हो रहा है। उसका प्लेटफार्म बन रहा है। जल्द ही इसका उद्घाटन होगा।