
विधायक ने किया निधि समर्पण, लोगों से करा ‘राम काज’ में सहयोग का आह्वान
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के तत्वाधान में अखिल भारतीय निधि समर्पण कार्यक्रम के तहत ग्राम ससुन्दरा में राम भक्तों की टोलि द्वारा निधि संग्रह का कार्य किया गया अपने ग्रह ग्राम ससुन्द्र में निधि संग्रह के इस कार्य में क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे द्वारा भी समय दानी कार्यकर्ता के रूप में निधि समर्पण एव संग्रह कार्य किया गया ।
नाहिया मण्डल के निधि संग्रह प्रमुख नरेन्द्र प्रसाद सोनी ने बताया कि आपने ग्रह ग्राम ससुन्द्र में क्षेत्रीय विधायक योगेश पण्डाग्रे ने भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यासः के नाम से ₹ एक लाख रुपए निधि समर्पण की गई एवं उनके द्वारा समस्त धार्मिक बंधुओं से राम काज में सहयोग का आह्वान किया गया । निधि समर्पण के दौरान विधायक ने लोगों को श्री राम जन्मभूमि के लिए किए गए संघर्षो एवं आंदोलनों से अवगत कराया एवं सभी राम भक्तों का अभिनंदन किया जिनके संघर्षों के बदौलत आज राम लाला का भव्य मंदिर बनाने जा रहा है । इस कार्यक्रम में अनेक राम भक्तो ने बड़ी संख्या में निधि समर्पण किया । कार्यक्रम में नरेंद्र गढेकर नरेंद्रप्रसाद सोनी भीमराव मथनकर, संजय मथनकरसतीश हरोडे दिलीप मथनकर हरि यादव बनवारीलाल पवार शेखर पण्डाग्रे आदि लोग उपस्थित रहे ।