
अवैध रेत उत्खनन के विरोध मे नर्मदा मे किया जल सत्याग्रह
पिपरिया। रविवार को शांडिल्य ऋषि की तपोभूमि सांडिया स्थित पवित्र नर्मदा नदी मैं नर्मदा भक्तों ने अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ 1 घंटे जल सत्याग्रह कर अपना विरोध दर्ज कराया। मां रेवा सेवा भक्त मंडल के बलराम पटेल ने बताया एक साथ आठ जिलों में रविवार को नदी के बीच खड़े होकर करीब 1 घंटे तक जल सत्याग्रह किया गया। हाथों में तख्तियां लिए मां नर्मदा को अवैध उत्खनन से संरक्षित रखे जाने कि मनुहार लगाई। इस दौरान धर्मेंद्र पटेल अशोक मालवी सहित मां नर्मदा भक्त जल सत्याग्रह आंदोलन में शामिल रहे।