
कालेज मे घातक बिमारियों पर राष्ट्रीय वर्चुअल सेमिनार आयोजित
पिपरिया। शहीद भगतसिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय की युवा रेडक्रॉस समिति के तत्वावधान मे शनिवार को“भारत में खतरनाक बीमारियाँ : लक्षण, सावधानियां और समाधान” शीर्षक पर राष्ट्रीय वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव माहेश्वरी के स्वागत उदवोधन से हुई l
उन्होंने नियमित एवं संयमित जीवन को स्वस्थ मानव जीवन का मूल मन्त्र बताया l सेमीनार में रमाकांत दुबे पूर्व क्लिनिकल मनोचिकित्सक, भारतीय वायु सेना मुख्य वक्ता ने मानसिक तनाव और योग के महत्त्व को उदाहरणों एवं कविताओं के माध्यम से बताया l डॉ. गरिमा सुनेजा, वैज्ञानिक दिल्ली से शामिल हुई जिन्होंने शरीर में पाए जाने न्यूनता रोगों के विषय में और सम्पूर्ण विटामिन्स, प्रोटीन्स व उनके स्रोतों के विषय बताया l डॉ. सोनम सोनी होम्योपैथिक डॉ औरंगाबाद ने कैंसर के विषय में विस्तृत जानकारी दी।भोपाल मेडिकल ऑफिसर डॉ. आदिल खान ने टी.बी. के कारणों, लक्षणों एवं दवाओं पर प्रकाश डाला। भी साझा की l सेमीनार को यू-ट्यूब पर 500 प्रतिभागियों ने तथा ज़ूम पर लगभग 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने देखा।आई बी सी बंगलोर, आई आई टी मुंबई एवं दिल्ली के प्रोफेसर्स और सी एस आई आर न्यू दिल्ली एवं ओ एन जी सी आसाम के वैज्ञानिक शामिल रहे। हुए l मुख्य अतिथि डॉ. कामिनी जैन, प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय होशंगाबाद ने सम्बोधित किया। समन्वयक डॉ. कमल वाधवा, डॉ. अनिता सेन युवा रेडक्रॉस प्रभारी का सहयोग रहा। सञ्चालन कु. किटी मौर्य आयोजक सचिव ने किया।