तहसील कार्यालय पिपरिया में आयोजित की गई राजस्व अधिकारी एवं पटवारियों की की बैठक आबादी सर्वेक्षण रहा खास मुद्दा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – सोमवार को तहसील कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी नितिन टाले व तहसीलदार राजेश बौरासी की उपस्तिथि में राजस्व विभाग के समस्त आर आई व पटवारियों की बैठक आबादी सर्वेक्षण को लेकर आयोजित की गई, जिसमें समस्त राजस्व अधिकारियों को इस संबंध में शीघ्र की रिपोर्ट तैयार करने आदेशित किया गया । तहसीलदार राजेश बौरासी ने बताया की राजस्व विभाग विभाग के कार्यरूप के अनुसार सर्वाधिक आबादी सर्वेक्षण की रूपरेखा तैयार करने की समीक्षा की गई साथ ही सीमांकन, डायवर्शन, बी 1 व इनसे संबंधित कार्यो को लेकर सभी राजस्व अधिकारियों के साथ शीघ्र निपटारे हेतु आदेशित किया गया जिससे आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े ।