
विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने लगवाया मंगल टीका
कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में करोना वैश्विक महामारी के निर्मूलन के लिए फ्रंटलाइन वॉरियर्स को कोरोना वैक्सीन “मंगल टीका” लगाने का कार्यक्रम शुरू किया गया
जिले में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे ने प्रथम पंक्ति महिला कर्मचारी के साथ में कॅरोना का टीका लगवाया इसी के साथ जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम चरण की शुरुआत की गई डॉ योगेश पंडाग्रे द्वारा वैक्सीनेशन के दौरान सभी गाइडलाइन का पालन किया गया उन्होंने बताया कि करोना वैश्विक महामारी लिए भारत में निर्मित इस कोरोना वैक्सीन को बनाने वाले सभी वैज्ञानिकों का आभार जताया जिन्होंने इतने कम समय में सफल एव सुरक्षित वैक्सीन बना बना पाए दौरान क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उईके भी उपस्थित रहे डॉक्टर पंडाग्रे ने वैक्सीन को सुरक्षित बताते हुए जनता से किसी भी प्रकार की भ्रांति एवं अफवाहों पर ध्यान ना देने देने की देने की अपील करी
कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। सभी को टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए। टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है और टीका लगवाने के बाद वे स्वस्थ महसूस कर रहे हैं।
इस दौरान कलेक्टर राकेश सिंह सीईओ जिला पंचायत एमएल त्यागी जी, सीएमएचओ डॉ. प्रदीप कुमार धाकड़ सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा डॉ नूतन राठी डॉ मनीष लश्करे ऐव अन्य डॉ उपस्थित रहे।