
कांग्रेस ने निकाली ट्रैक्टर रैली,चौक पर आम सभा की
पिपरिया।
केंद्र सरकार के कृषि कानून वापस लेने की मांग और दिल्ली के किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने शनिवार को सिलारी हथवास से कांग्रेसी झंडे लगाकर विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली। मंगलवारा चौक पर आम सभा में नेताओं ने किसान आंदोलन के समर्थन में बात रखी वही प्रधान मंत्री मोदी को किसानों के प्रति असंवेदनशील बताया। हथवास से मंगलवारा चौक तक कांग्रेसियों ने ट्रैक्टर रैली निकाली। मंगलवारा चौक पर कांग्रेस नेता प्रधान मंत्री के खिलाफ जमकर बरसे और किसान विरोधी कानून वापस लेने की आवाज बुलंद की। ट्रैक्टर रैली प्रभावी रही वही वही आम सभा में कार्यकर्ताओं की कमी देखी गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र फौजदार,मनीष शाह, ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप पालीवाल,डाक्टर सतीश कटकवार, सीमा कटवार, तुलाराम बेमन, हरीश बेमन,यूथ कांग्रेस के आदित्य पलिया,धर्मेन्द्र नागवंशी,परम गोस्वामी, साकेत सोनी सहित अनेक कांग्रेस नेताओं ने उदबोधन दिए। कांग्रेस नेताओं ने प्रधान मंत्री पर उद्योगपतियों को बढ़ावा देने और किसानों का शोषण करने कृषि कानून लागू करने का आरोप लगाया। कांग्रेसियों ने कहा एक सैकड़ा किसान आंदोलन में शहीद हो गए लेकिन प्रधान मंत्री सिर्फ भाषणबाजी और मन की बात करते है। सभा में सतपाल पलिया,हेमराज पटेल, सुमंगल सिह राजपूत,धर्मेन्द्र जायसवाल,नीलम पचौरी,ममता नागोत्रा,शशि रावत,अशोक पुरोहित, फहीम अब्दुल्ला,दंगल सिंह पटेल, राज सोनिया, विनोद नायक सहित ग्राम, शहर के अनेक पदाधिकारी,कार्यकर्ता उपस्थित रहे।