
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की बैठक आयोजित हुई।
आमला। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास जिला मुल्ताई खण्ड आमला की बैठक गायत्री लान आमला में सम्पन्न हुई। बैठक में आमला खण्ड के समस्त हिन्दू समाज के कार्यकर्ता शामिल हुए। नगर के अरविंद माथनकर ने बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य 14 जनवरी मकर संक्रान्ति से प्रारंभ होने जा रहा है जिसके निमित्त आज आमला खण्ड के समयदानी कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई थी, जिसमें समस्त ग्राम नगर के कार्यकर्ता शामिल हुए, और समयदान का संकल्प लिया। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक हिन्दू समाज के लोगों तक पहुंचकर मंदिर निर्माण में सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प दिलवाया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से अरविंद माथनकर, अभियान प्रमुख रामप्रसाद पंवार, घनीराम गढ़ेकर, निधि संकलन अभियान आमला खण्ड कार्यकारणी के अध्यक्ष माधोसिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष भवानी सूर्यवंशी, सुदामा गंगारे, जौहर वाडिवा, नरेंद्र गढ़ेकर, यशवंत यादव, दुष्यंत ढोमने, अमुना यादव, अजय बरूआ, हरी यादव, अशोक नागले,अनुराग डाफने, प्रदीप ठाकुर, जितेंद्र बेले, संजू राठौर, राकेश धामोडे, लक्ष्मण चौकीकर, नितिन खातरकर, नीलेश राठौर, शिवपाल ऊबनारे, झामसिंह ठाकुर,
सहित समस्त कार्यकर्ता शामिल थे।
——————————————————————————————–
*ऐसा बनेगा भव्य राम मंदिर*
कुल क्षेत्रफल -2.7 एकड़
कुल निर्माण क्षेत्र -57400 वर्ग फीट
कुल लंबाई -360 फिट
चौड़ाई -232 फिट
ऊंचाई -161 फिट
मंडप -5
कुल तल – 3
प्रत्येक तल की ऊंचाई -20 फिट